
ई-कामर्स कंपनियों पर नकेल कसने की तैयारी, 31 मार्च से पहले लागू होगा नियम
देश में दिनोंदिन ई-कामर्स कंपनियों का दबदबा बढ़ता जा रहा हैं, इसकारण इन कंपनियों की मनमानी भी लगातार बढ़ती जा रही है। इस देखते हुए ग्राहकों को ई-कामर्स कंपनियों की मनमानी से बचाने वाले नियम 31 मार्च से पहले ही लागू कर दिए जाने वाले है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कंज्यूमर ऑफेयर मंत्रालय ने इन नियमों को 31 मार्च से पहले लागू करने का लक्ष्य तय किया है। इन नियमों के लागू होने के बाद ई-कामर्स कंपनियां उत्पादों के दाम प्रभावित नहीं कर सकेगी। प्रधानमंत्री गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ये जानकारी दी गई।
इस पर 2 दिसंबर तक सभी स्टेकहोल्डर्स से सुझाव मांगे गए थे। विभाग सभी स्टेकहोल्डर्स के सुझावों का अध्यन कर रहा है। ये नियम नए कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत लागू होने वाले है। इन नियमों से नकली उत्पादों की ब्रिकी रुकेगी और कंपनियों की जवाबदेही तय होगी। रिफंड प्रकिया सुधरेगी और 24 घंटे में रिफंड मिलेगा। कंपनियां गुमराह करने वाले विज्ञापन नहीं दे सकेंगी। कंपनियों को भारत में रजिस्टर करना जरूरी होगा। कंपनियां प्रोडेक्टस के दाम प्रभावित नहीं कर सकेंगी और कंपनियों को ग्राहकों को ब्रिकी से पहले सही जानकारी देनी होगी।