
सरकार ने घाटे वाले 3 बैंकों को दी 8655 करोड़ की मदद
सरकार ने घाटे में चल रहे सार्वजनिक क्षेत्र के तीन बैंकों को वित्तीय सहायता दी है। घाटे में चल रहे इलाहाबाद बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) और यूको बैंक को सरकार से 8,655 करोड़ रुपये की नई वित्तीय सहायता (कैपिटल इनफ्यूजन) मिली है। वित्त मंत्रालय ने इलाहाबाद बैंक को 2,153 करोड़ रुपये, यूको बैंक को 2,142 करोड़ रुपए और इंडियन ओवरसीज बैंक को 4,360 करोड़ रुपए के शेयरों के तरजीही आवंटन के जरिए नई पूंजी लगाने को मंजूरी दी है। यूको बैंक ने दूसरी तिमाही में 892 करोड़ रुपए का घाटा, इलाहाबाद बैंक ने 2,103 करोड़ रुपये का घाटा और इंडियन ओवरसीज बैंक ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,254 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया। इलाहाबाद बैंक को छोड़कर, ये सभी बैंक वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचे के तहत हैं और उन्हें पीसीए से बाहर निकलने के लिए शुद्ध एनपीए छह प्रतिशत से कम करने की जरूरत है, जो एक महत्वपूर्ण मानदंड है। इन बैंकों ने अपने कैपिटल इनफ्यूजन पर अलग-अलग नियामक फाइलिंग दर्ज की है।