YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

विस्तारा ने इंटरनेट सेवाओं के लिए नेल्को से ‎किया समझौता

विस्तारा ने इंटरनेट सेवाओं के लिए नेल्को से ‎किया समझौता

विस्तारा ने इंटरनेट सेवाओं के लिए नेल्को से ‎किया समझौता  
   विमानन कंपनी विस्तारा ने ‎‎विमान में इंटरनेट सेवाएं देने के लिए टाटा समूह की कंपनी नेल्को के साथ करार किया है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि विस्तारा जल्द ही इंटरनेट सेवा शुरू कर सकती है। विस्तारा के परिचालन के करीब पांच साल हो चुके हैं। यह टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उपक्रम है। देश के अंदर उड़ानों में विमानन सेवाएं देने वाली विस्तारा पहली कंपनी बनने वाली है। दूरसंचार सचिव अंशु प्रकाश ने बताया कि इसके लिए स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जा चुका है। विस्तारा ने नेल्को के साथ करार किया है और उन्होंने इसरो से ट्रांसपोंडर स्पेस लिया है। वे हमारे पास स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए आए और हमने उन्हें दे दिया। वे जल्दी ही इन सेवाओं की शुरुआत करेंगे। विस्तारा के एक प्रवक्ता ने कहा ‎कि हमने अभी इसे अंतिम रूप नहीं दिया है। नेल्को ने इस बारे में भेजे गए एक ईमेल का अब तक जवाब नहीं दिया है।

Related Posts