YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रियल्टी क्षेत्र का एनपीए बढ़कर 7 फीसदी हुआ: आरबीआई

रियल्टी क्षेत्र का एनपीए बढ़कर 7 फीसदी हुआ: आरबीआई

रियल्टी क्षेत्र का एनपीए बढ़कर 7 फीसदी हुआ: आरबीआई
 बैंकिंग प्रणाली में संकटग्रस्त रियल्टी क्षेत्र को दिए गए कर्ज में गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) जून 2018 के 5.74 प्रतिशत से बढ़कर जून 2019 में 7.3 फीसदी पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक द्वारा जारी वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। उसने कहा कि सरकारी बैंकों के मामले में यह स्थिति और बिगड़ी है। इस दौरान सरकारी बैंकों का इस तरह का एनपीए 15 प्रतिशत से बढ़कर 18.71 प्रतिशत पर पहुंच गया। रिपोर्ट के अनुसार 2016 में रियल्टी क्षेत्र से संबंधित ऋणों में एनपीए का अनुपात कुल बैंकिंग प्रणाली में 3.90 प्रतिशत तथा सरकारी बैंकों में 7.06 प्रतिशत था, जो 2017 में बढ़कर क्रमश: 4.38 प्रतिशत और 9.67 प्रतिशत पर पहुंच गया। रिपोर्ट में कहा गया कि रियल्टी क्षेत्र को दिया गया कुल कर्ज लगभग दोगुना हो गया है। इसमें आवास वित्त कंपनियों और निजी बैंकों की कुल हिस्सेदारी बढ़ी है, जबकि सरकारी बैंकों की हिस्सेदारी कम हुई है। जहां बैंकिंग प्रणाली के ऋण वितरण की वृद्धि में कमी आई है, रियल्टी क्षेत्र में ऋण वितरण की वृद्धि में तेजी बरकरार रही।

Related Posts