
डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी
डीजल की कीमत में लगातार तीसरे दिन शनिवार 28 दिसंबर को वृद्धि का सिलसिला जारी रहा, जबकि पेट्रोल के दाम में दो दिनों की वृद्धि के बाद स्थिरता दर्ज की गई। कच्चे तेल में मजबूती की वजह से डीजल की कीमत एक बार फिर बढ़ गई हैं। दिल्ली और कोलकाता में डीजल फिर 17 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। इन तीन दिनों में डीजल के दाम में 40 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा की वृद्धि हो गई है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 67.41 रुपए, 69.83 रुपए, 70.73 रुपए और 71.27 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं पेट्रोल के भाव में दो दिनों की वृद्धि के बाद स्थिरता दर्ज की गई। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बिना किसी बदलाव के क्रमश: 74.74 रुपए, 77.40 रुपए, 80.40 रुपए और 77.70 रुपए प्रति लीटर बना रहा।