
कोल इंडिया ने 66 करोड़ टन उत्पादन का लक्ष्य रखा
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने चालू वित्त वर्ष में 66 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए कोल इंडिया ने दैनिक उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाई है। वर्ष के दौरान उत्पादन लक्ष्य से कम रहने की आशंका के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है।कंपनी दिसंबर तक संभवत:39 करोड़ टन कोयला का उत्पादन कर सकी है। उस सालाना उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने के लिये 27 करोड़ टन और उत्पादन की आवश्यकता होगी।फिलहाल कोल इंडिया 18 लाख टन प्रतिदिन कोयला का उत्पादन करती है जबकि लक्ष्य हासिल करने के लिए उस 29 लाख टन दैनिक उत्पादन की आवश्यकता है। कोल इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि आंतरिक रूप से कोल इंडिया ने उत्पादन बढ़ाकर 30 लाख टन प्रतिदिन करने की योजना बनाई है। कंपनी की कम-से-कम फरवरी और मार्च में यह लक्ष्य हासिल करने का इरादा है ताकि लक्ष्य के करीब पहुंचा जा सके। आंकड़ों के अनुसार कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2019-20 में अप्रैल-नवंबर के दौरान 33.04 करोड़ टन कोयला का उत्पादन किया। यह एक साल पहले इसी अवधि में 35.83 करोड़ टन उत्पादन के मुकाबले 7.8 प्रतिशत कम है। सूत्रों ने कहा कि जब तक कंपनी जनवरी-मार्च के दौरान दैनिक उत्पादन बढ़ाकर 25 लाख टन नहीं करती,उस पिछले वित्त वर्ष के उत्पादन से आगे निकलने में समस्या होगी।वित्त वर्ष 2018-19 में कोल इंडिया ने 60.69 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया जबकि 60.81 करोड़ टन का उठाव हुआ।