
50 कंपनियों ने चुकाया 60 हजार करोड़ का बैंक कर्ज
देश की शीर्ष 50 कंपनियों ने अपने आय-व्यय खाते को चमकाने की रणनीति के तहत चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बैंक कर्ज में 59,600 करोड़ रुपए की कमी की है। पिछले वित्त वर्ष में इन कंपनियों ने अपने कर्ज बोझ में 43 हजार करोड़ रुपए की कमी की थी। सूत्रों ने कहा कि कंपनियों द्वारा कर्ज लेने में कमी करने से बैंकों की ऋण वृद्धि पर असर पड़ा है। सूत्रों ने कहा कि कंपनियां बैंक ऋण की तुलना में कम ब्याज पर उपलब्ध बाह्य वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) जैसे वैकल्पिक माध्यमों से धन जुटाने को तरजीह दे रही हैं। दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) जैसी कानूनी प्रक्रियाओं को देखते हुए घरेलू कंपनियां बैंक ऋण पर निर्भरता कम कर रही हैं। रिजर्व बैंक के हालिया आंकड़ों के अनुसार, इस साल अक्टूबर में भारतीय कंपनियों की विदेश से कर्ज प्राप्ति दुगुने से अधिक बढ़कर 3.41 अरब डॉलर पर पहुंच गई।