YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

50 कंपनियों ने चुकाया 60 हजार करोड़ का बैंक कर्ज

50 कंपनियों ने चुकाया 60 हजार करोड़ का बैंक कर्ज

50 कंपनियों ने चुकाया 60 हजार करोड़ का बैंक कर्ज
देश की शीर्ष 50 कंपनियों ने अपने आय-व्यय खाते को चमकाने की रणनीति के तहत चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में बैंक कर्ज में 59,600 करोड़ रुपए की कमी की है। पिछले वित्त वर्ष में इन कंपनियों ने अपने कर्ज बोझ में 43 हजार करोड़ रुपए की कमी की थी। सूत्रों ने कहा कि कंपनियों द्वारा कर्ज लेने में कमी करने से बैंकों की ऋण वृद्धि पर असर पड़ा है। सूत्रों ने कहा कि कंपनियां बैंक ऋण की तुलना में कम ब्याज पर उपलब्ध बाह्य वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) जैसे वैकल्पिक माध्यमों से धन जुटाने को तरजीह दे रही हैं। दिवाला और ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) जैसी कानूनी प्रक्रियाओं को देखते हुए घरेलू कंपनियां बैंक ऋण पर निर्भरता कम कर रही हैं। रिजर्व बैंक के हालिया आंकड़ों के अनुसार, इस साल अक्टूबर में भारतीय कंपनियों की विदेश से कर्ज प्राप्ति दुगुने से अधिक बढ़कर 3.41 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

Related Posts