YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा
पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार 30 ‎दिसंबर को बढ़ोतरी हुई है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 16 पैसे और डीजल के दाम 18 पैसे बढ़ा दिए हैं। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में उछाल आया है। दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 75.04 रुपए लीटर पहुंच गया है। वहीं डीजल में 18 पैसे की वृद्धि के साथ 67.78 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हो गई है। मुंबई में पेट्रोल कल के मुकाबले 16 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 80.69 रुपए प्रति लीटर है, जबकि डीजल के दाम 19 पैसे बढ़कर 71.12 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। ऐसे ही कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल की कीमत 18 पैसे बढ़कर 77.70 रुपए प्रति लीटर है और के दाम 18 पैसे बढ़कर 70.20 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में बदलाव आया है। पेट्रोल के दाम 19 पैसे बढ़कर 78.02 रुपए प्रति लीटर और डीजल 19 पैसे बढ़कर 71.67 रुपए प्रति लीटर है।

Related Posts