
टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मार्च में बाजार में उतरेगी रेनॉ की ट्राइबर
फ्रांस की कार बनाने वाली कंपनी रेनॉ ने अपनी ट्राइबर इसी साल अगस्त में बाजार में बिक्री के लिए उतारी थी। इस कार को सिंगल इंजन-गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया था। अब कंपनी इस कार को जल्द ही टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी मार्च तक यह वेरियंट लॉन्च कर सकती है। रेनॉ ट्राइबर का लुक अट्रैक्टिव और कुछ हद तक एसयूवी जैसा है। इस कार को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बात करें इस कार के लुक्स की तो इसके फ्रंट में क्रोम फिनिश 3-स्लेट ग्रिल है, जिसमें रेनॉ का लोगो दिया गया है। ट्राइबर में रैपअराउंड हेडलैम्प्स, सिल्वर स्कफ प्लेट के साथ ड्यूल टोन फ्रंट बंपर और डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। वील आर्क के चारों और दरवाजों पर ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग है। ट्राइबर में ब्लैक-आउट बी व सी-पिलर्स और रूफ रेल्स के साथ स्टेप्ड रूफ दी गई है। पीछे की तरफ रैपअराउंड टेल लाइट्स और सिल्वर इंसर्ट्स के साथ ड्यूल टोन बंपर है। ट्राइबर के बेस और मिड वेरियंट्स में 14-इंच के स्टील वील्ज और टॉप वेरियंट्स में 15-इंच के अलॉय वील्ज हैं। ट्राइबर में तीन लाइन में 7 सीटें हैं। इसकी तीसरी लाइन वाली सीटों को जरूरत के हिसाब से निकाला जा सकता है और उस जगह का इस्तेमाल सामान रखने के लिए कर सकते हैं। दूसरी लाइन वाली सीटें स्लाइडिंग हैं, जिससे तीसरी लाइन वाली सीट्स पर बैठने और उतरने वाले को आसानी रहेगी। 7-सीटर वर्जन में ट्राइबर का बूट स्पेस (डिग्गी की जगह) 84 लीटर और तीसरी लाइन वाली सीट हटा देने पर यानी 5-सीटर वर्जन में इसका बूट स्पेस 625 लीटर है।