
शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत
दुनिया भर से मिले नकरात्मक संकेतों से मुम्बई शेयर बाजार की मंगलवार को कमजोर शुरुआत हुई है। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में मिश्रित प्रभाव देखने में आया। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी गिरावट आई है। इसी के साथ ही बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.09 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.14 फीसदी की हल्की बढ़त नजर आयी है। वहीं तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी दिखी। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है।
वहीं उपभोक्ता वस्तुओं को छोड़कर निफ्टी के सारे इंडेक्स नुकसान के साथ ही लाल निशान में नजर आ रहे हैं। बैंकिंग शेयरों में आई कमजोरी से बैंक निफ्टी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ ही 32,290 के नीचे कारोबार करता नजर आया है। वहीं सेंसेक्स करीब 70 अंक यानि 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 41,490 के नीचे कारोबार कर रहा है। इसके अलाव निफ्टी करीब 25 अंक तकरीबन 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,230 के आसपास बना हुआ है।