
2020 में लांच होगा मारुति इग्निस को फेसलिफ्ट मॉडल
मारुति सुजुकी ने साल 2017 में इग्निस लांच की थी। कार को युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था। हालांकि, बिक्री के मामले में मारुति इग्निस कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंपनी इग्निस का फेसलिफ्ट मॉडल लाने वाली है,इस 2020 के मिड में लांच किया जाएगा। अब इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं, जिसमें इसकी स्टाइलिंग के बारे में काफी डीटेल सामने आए हैं। लीक तस्वीरें इंटरनैशनल मॉडल की बताई जा रही हैं। भारतीय बाजार में लांच होने वाली इग्निस फेसलिफ्ट की डिजाइन भी ऐसी ही रहने की उम्मीद है। तस्वीरों से साफ हुआ है कि इग्निस के फेसलिफ्ट मॉडल में मारुति एस-प्रेसो जैसी नई ग्रिल मिलेगी। कार में नए फ्रंट और रियर बंपर होगा। दोनों बंपर के साथ फॉक्स स्कफ प्लेट्स दिए गए हैं। इसके अलावा साइड लुक सहित नई इग्निस की बाकी स्टाइलिंग काफी हद तक मौजूदा मॉडल की तरह ही है। इग्निस में बीएस6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो फिलहाल स्विफ्ट और बलेनो में मिलता है। स्विफ्ट में यह इंजन 83एचपी का पावर और 113एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेगा। हालांकि, बीएस6 इंजन का माइलेज बीएस4 वर्जन से थोड़ा कम होगा।