
होम लोन कंपनियां भी घटाएंगी ब्याज!
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाद अब होम लोन फाइनेंस कंपनियां भी ब्याज दर घटाने की तैयारी में जुट गई हैं। ये हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां हर लोन प्रॉडक्ट में 0.25 फीसदी तक की कमी करने पर विचार कर रही हैं। इन योजनाओं पर विचार करने के लिए ये कंपनियां जनवरी में अपनी ऐसेट लायबिलिटी कमेटी की बैठक बुला सकती हैं। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने होम लोन कंपनियों की तरफ से पहल करते हुए कुछ दिनों पहले ही बेंचमार्क रेट में लगभग 25 आधार अंकों की कमी की थी। जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग ने भी ब्याज दर घटाने के लिए वित्तीय पहलुओं पर विचार करना शुरू कर दिया है।