
एयर इंडिया को हर रोज हो रहा 25 करोड़ रु घाटा
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उनका मंत्रालय आने वाले कुछ हफ्तों में एअर इंडिया के लिए रुचि पत्र जारी करने की कोशिश करेगा। एयर इंडिया का कर्ज बढ़कर 80 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया है और उसे रोजाना 22 से 25 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। पुरी ने बताया कि एयर इंडिया पर कर्ज का बोझ इस हद तक पहुंच चुका है जहां ऋण प्रबंधन असंभव है और एयरलाइन के निजीकरण के अलावा कोई उपाय नहीं है। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि भारत में एयरलाइन कंपनियां अब भी दूसरे के पर कतरने वाली मूल्य नीति पर चल रही हैं। उन्होंने आगाह किया है कि यह सिलसिला अगर बना रहा तो कुछ अन्य एयरलाइनें भी डूब सकती हैं। हालांकि पुरी ने कहा कि उनके मंत्रालय की ऐसी कोई सोच नहीं है कि विमान किरायों को विनियमित किया जाए। उन्होंने कहा कि किराए खुले बाजार की नीति के दायरे में ही रहने चाहिए लेकिन लागत से कम किराया भी बाजार के लिए सही नहीं है।