
लगातार दूसरे महीने जीएसटी संग्रह 1 लाख करोड़ पार
आर्थिक सुस्ती के बीच नए साल 2020 के पहले दिन वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के मोर्चे पर सरकार के लिए राहत भरी खबर आई है। दिसंबर में जीएसटी संग्रह लगातार दूसरे महीने 1 लाख करोड़ को पार कर गया है। 2019 के अंतिम महीने में कुल जीएसटी संग्रह 1,03,184 करोड़ रहा है। नवंबर में भी जीएसटी संग्रह 1.03 लाख करोड़ रहा था, जबकि अक्टूबर महीने में यह आंकड़ा 95,380 करोड़ था। कुल जीएसटी में केंद्रीय जीएसटी से वसूली 19,962 करोड़ रही। वहीं, राज्य जीएसटी से वसूली 26,792 करोड़ रही। एकीकृत जीएसटी से वसूली 48,099 करोड़ रुपये तथा उपकर से 8,331 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। सरकार ने जीएसटी कलेक्शन को बढ़ाने के लिए कोशिशें तेज कर दी हैं। नए आइडिया देने, जीएसटी सिस्टम को और मजबूत करने के लिए एक कमिटी बनाई गई है। इस कमिटी में केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों को शामिल किया गया है।