YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

आईसीआईसीआई बैंक ने ब्याज दरें घटाईं

आईसीआईसीआई बैंक ने ब्याज दरें घटाईं

आईसीआईसीआई बैंक ने ब्याज दरें घटाईं 
भारत के प्रमुख ‎निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने नए साल में ब्याज दरें 0.05 फीसदी घटा दी है। इस फैसले के बाद होम, ऑटो और पर्सनल लोन की ईएमआई घट जाएगी। वहीं, नए ग्राहकों के लिए लोन लेना सस्ता हो जाएगा। हाल में एसबीआई ने एमसीएलआर बेस्ड कर्ज की ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया था। आईंसीआईसीआई बैंक ने सभी अवधि के लिए ब्याज दरें 0.05 फीसदी तक घटाने का फैसला किया है। इससे ग्राहकों की लोन ईएमआई में 0.05 फीसदी की कमी आएगी यानी हर महीने करीब 0.05 फीसदी की बचत होगी। ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है। बैंक ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है। इससे होम लोन और ऑटो लोन सस्ते हो जाएंगे। यह कटौती 1 जनवरी से लागू होगी। बैंक के नए और पुराने सभी तरह के ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा। अब नए मकान खरीदने वालों को बैंक 7.90 फीसदी की ब्याज दर पर लोन देगा। पहले ब्याज दर 8.15 फीसदी थी। बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट को 8.05 फीसदी से घटाकर 7.80 फीसदी कर दिया है।

Related Posts