
सोने और चांदी में उछाल
घरेलू मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 38 रुपये की बढ़त के साथ 39,892 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। नये साल के पहले दिन भी सोना 39,854 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं सोने के साथ चांदी भी 21 रुपये की तेजी के साथ 47,781 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी। एक दिन पहले यह 47,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जानकारों के अनुसार दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 38 रुपये की हल्की तेजी के साथ बंद हुआ। दुनिया भर के बाजारों से मिले संकेतों को इस तेजी के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।