
शेयर बाजार में तेजी बरकरार
मुम्बई शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में दूसरे दिन भी यह तेजी दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों से आई है। इसी के साथ ही बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 320.62 अंक करीब 0.78 फीसदी मजबूत होकर 41,626.64 अंक पर बंद हुआ। वहीं कारोबार के दौरान यह एक समय 41,649.29 अंक तक पहुंच गया था। इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 99.70 अंक तकरीबन 0.82 फीसदी की बढ़त के साथ 12,282.20 अंक पर बंद हुआ। अल्ट्राटेक सीमेंट में सबसे ज्यादा 4.37 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी। कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में तेजी रही है।
इसके अलावा टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी और आईटीसी के शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये हैं। बजाज ऑटो, टीसीएस, इंफोसिस, एनटीपीसी, नेस्ले इंडिया, कोटक महिंद्र बैंक और हीरो मोटो में तेजी आयी। इससे पहले आज सुबह दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों की वजह से कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर में भी खरीदारी नजर आई । बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं इसके अलावा तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी दर्ज की गयी।