
बिक्री में तेजी तथा उत्पादन बढ़ने से स्टील कंपनियों के शेयर उछाले
घरेलू इस्पात क्षेत्र की बिक्री में तेजी तथा उत्पादन बढ़ने से स्टील क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों के शेयर गुरुवार को करीब 10 प्रतिशत तक बढ़े। सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड का शेयर दिसंबर की शानदार बिक्री के दम पर बीएसई में 9.67 प्रतिशत मजबूत होकर 47.05 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 10.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 47.60 पर पहुंच गया था। एनएसई में भी इसका शेयर 9.67 प्रतिशत मजबूत होकर 47.05 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई में कंपनी के 51.88 लाख शेयरों और एनएसई में नौ करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। वहीं दूसरी कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड का शेयर भी बीएसई में 4.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 173.40 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई में यह 4.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 173.60 रुपये पर रहा। बीएसई में इसके करीब 14 लाख शेयरों और एनएसई में दो करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ। सेल ने कहा कि दिसंबर में उसकी बिक्री में 47 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उसने दिसंबर 2019 में अब तक की सबसे बड़ी मासिक बिक्री दर्ज की है। दिसंबर 2019 में कुल 16.8 लाख टन इस्पात की बिक्री हुई, जो साल भर पहले की तुलना में 47 प्रतिशत अधिक है। जिंदल स्टील का दिसंबर तिमाही में कच्चा इस्पात एवं संबंधित उत्पादों का घरेलू उत्पादन साल भर पहले की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़कर 16.1 लाख टन पर रहा।