YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रॉयल एनफील्ड बाजार में लाएगा बीएस-6 वर्जन की बाइक

रॉयल एनफील्ड बाजार में लाएगा बीएस-6 वर्जन की बाइक

रॉयल एनफील्ड बाजार में लाएगा बीएस-6 वर्जन की बाइक
   रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक का बीएस6 वर्जन लाने पर काम कर रहा है। बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने में अब सिर्फ तीन महीने ही बचे हैं,इसकारण उम्मीद है कि कंपनी जल्द बीएस6  कम्प्लायंट बाइक लांच कर देगी। इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड कुछ नई बाइक्स भी लाने की तैयारी में है। दरअसल, रॉयल एनफील्ड ने हाल में शेरपा और हंटर नाम को ट्रेडमार्क कराया है। ये नाम ट्रेडमार्क कराने के बाद माना जा रहा है कि कंपनी शेरपा और हंटर नाम की दो नई बाइक लाने वाली है। ये दोनों बाइक रॉयल एनफील्ड की लाइनअप में एंट्री लेवल मॉडल होंगी।हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया कि रॉयल एनफील्ड 2020 की पहली तिमाही में एक नई स्लिम (हल्की) मोटरसाइकल लांच करने वाला है। यह एक रोडस्टर स्टाइल बाइक होगी, जिसे एक्सप्लोरर या हंटर कहा जा सकता है। बता दे कि रॉयल एनफील्ड ने 1960 के दशक के मध्य में शेरपा नाम से बाइक लांच की थी। यह 173सीसी की मोटरसाइकल थी।हालांकि, बाद में इस मॉडिफाई करके 1970 में क्रूशडर नाम से लांच किया गया। वहीं, हंटर नाम बिल्कुल नया है, जो हिमालयन से छोटी अडवेंचर मोटरसाइकल हो सकती है। इन दोनों के अलावा कुछ समय पहले कंपनी ने मिटीयोर और एक्सप्रोलर नाम को भी ट्रेडमार्क कराया था। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रॉयल एनफील्ड 2020 की पहली तिमाही में एक्सप्लोरर या हंटर नाम से एक हल्की मोटरसाइकल लांच करने वाला है। यह एक रोडस्टर स्टाइल बाइक होगी। 

Related Posts