YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

15 जनवरी को लांच होगा होंडा एक्टिवा 6जी

15 जनवरी को लांच होगा होंडा एक्टिवा 6जी

15 जनवरी को लांच होगा होंडा एक्टिवा 6जी 
    होंडा एक्टिवा लंबे समय से देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। कंपनी एक्टिवा का नया मॉडल ला रही है। होंडा एक्टिवा 6जी नाम से आने वाला नया मॉडल 15 जनवरी को लांच होगा। यह स्कूटर मौजूदा होंडा  एक्टिवा 5जी को रिप्लेस करेगा। होंडा ऐक्टिवा 6जी में सबसे बड़ा बदलाव इंजन में देखने को मिलेगा। यह नया स्कूटर बीएस6 कम्प्लायंट इंजन के साथ आएगा। इसमें 109.19सीसी वाले इंजन का बीएस 6 वर्जन होगा,जो 7.96पीएस का पावर और 9एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में नए आइडल स्टॉप सिस्टम के साथ फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलाजी  भी मिलने की उम्मीद है। ऐक्टिवा 6जी स्कूटर में कुछ फीचर्स बीएस6 एक्टिवा 125 वाले दिए जा सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर भी दिए जाने की उम्मीद है। फीचर से आप अपने स्मार्टफोन के म्यूजिक, मेसेज, कॉल और कॉन्टैक्ट्स को ऐक्सेस कर पाएंगे। इसके अलावा स्कूटर में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए जाने की उम्मीद है। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी का लुक भी अलग होगा। 

Related Posts