YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

इस साल भारत में स्मार्टफोन की बिक्री 14 फीसदी बढ़ेगी: रिपोर्ट

इस साल भारत में स्मार्टफोन की बिक्री 14 फीसदी बढ़ेगी: रिपोर्ट

इस साल भारत में स्मार्टफोन की बिक्री 14 फीसदी बढ़ेगी: रिपोर्ट
 भारत में उपभोक्ता उत्पादों में मंदी के बावजूद स्मार्टफोन की बिक्री के मामले में भारत 2020 में भी अग्रणी रहेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाद सबसे बड़े बाजार भारत में 2020 में स्मार्टफोन की बिक्री में 14 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में भारत में स्मार्टफोन की बिक्री में 12 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है और करीब 14.5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई है। देश में बड़ी संख्या में स्मार्टफोन ग्राहक अपने फोन को अपग्रेड करने के बारे में सोच रहे हैं। ऐसे में 2020 में स्मार्टफोन की बिक्री 165 मिलियन यानी 16.5 करोड़ यूनिट के पार जा सकता है। वार्षिक आधार पर इसमें 13.8 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। हाल ही में तीनों प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ में 40 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। टैरिफ में की गई यह बढ़ोतरी फीचर फोन से स्मार्टफोन की ओर शिफ्ट होने में बाधा पैदा कर सकती है। अधिकांश टॉप ब्रांड वाली कंपनियां एंट्री लेवल में 3 से 5 हजार की कीमत वाले स्मार्टफोन ऑफर कर रही हैं, जो कि एक फीचर फोन की कीमत से करीब 60 फीसदी ज्यादा है। पहली बार स्मार्टफोन खरीदने वाले उपभोक्ताओं की पसंद पुराने स्मार्टफोन होते हैं। 2020 में कुल बाजार हिस्सेदारी में सेकेंड हैंड स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 23 फीसदी (करीब 4.8 करोड़ यूनिट) हो सकती है।

Related Posts