
सोना और चांदी की चमक बढ़ी
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी में रही तेजी और स्थानीय जेवराती ग्राहकी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए चमककर 40,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 200 रुपए मजबूत होकर 47,650 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। वैश्विक स्तर पर डॉलर की चमक घटने से सोना हाजिर 2.98 डॉलर चढ़कर 1,519.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी हाजिर भी 0.02 डॉलर चमककर 17.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।