
कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं, महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है। एक जनवरी को पेट्रोल व डीजल के दाम स्थिर थे लेकिन इसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को इसमें इजाफा किया गया है। वहीं बगदाद हवाई अड्डे पर अमेरिकी सेना द्वारा किए गए मिसाइल हमले में ईरान का शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी मारा गया, जिसके बाद कच्चे तेल की कीमत में इजाफा हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 4 फीसदी मजबूत हो गया है। इसकी वजह से तेल मार्केटिंग कंपनियों पर दबाव बन गया है। आज ब्रेंट क्रूड ऑइल की कीमत 4.4 फीसदी बढ़कर 69.16 अमेरिकी डॉलर हो गई। वहीं डब्ल्यूटीआई 4.3 फीसदी उछलकर 63.84 अमेरिकी डॉलर पर आ गया। इसका असर अन्य देशों के साथ-साथ भारत पर भी पड़ सकता है। देश में पेट्रोल, डीजल के दामों में और इजाफा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत अरब देशों के साथ ही ईरान से भी क्रूड ऑयल का आयात करता रहा है। शुक्रवार 03 जनवरी को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 10 पैसे बढ़ गई है, कोलकाता और मुंबई में सात पैसे। वहीं चेन्नई में पेट्रोल का दाम आठ पैसे बढ़ा है। इसके बाद इन राज्यों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 75.35, 77.94, 80.94 और 78.28 रुपए प्रति लीटर हो गई है। दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 14 पैसे बढ़ गई है, कोलकाता में 12 पैसे, मुंबई में 13 पैसे। वहीं चेन्नई में डीजल का दाम 14 पैसे बढ़ा है, जिसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 68.25, 70.61, 71.56 और 72.12 रुपए प्रति लीटर हो गई है।