
धागे पर 12 फ़ीसदी के स्थान पर 5 फ़ीसदी होगा जीएसटी शुल्क
-कपड़ा व्यापारियों को मिलेगी राहत
केंद्रीय जीएसटी के मुख्य आयुक्त संगीता शर्मा ने भारत मर्चेंट चेंबर की हीरक जयंती के अवसर पर बोलते हुए कहा कि उनकी व्यवसायिक संस्थानों से लगातार चर्चा हो रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार जल्द ही कपड़ा कारोबारियों के धागे पर जीएसटी के 12 फ़ीसदी शुल्क को घटाकर पांच बिक्री करने का जो प्रस्ताव आया है। उस पर गंभीरता से विचार कर रही है। जीएसटी परिषद ने रिफंड में होने वाली कठिनाई और बढ़ती हुई लागत को ध्यान में रखते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार किया है जल्द ही इस संबंध में निर्णय करने जा रहे हैं। जीएसटी परिषद द्वारा धागे पर 5 फ़ीसदी शुल्क कर दिया जाता है, तो इससे कपड़ा उद्योग को बड़ी राहत मिलेगी।