
सोने ओर चांदी में उछाल
घरेलू बाजार में उछल और दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों से शुक्रवार को दिल्ली में सोना 752 रुपये की तेजी के साथ ही 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं गुरुवार को सोना 39,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी भी 960 रुपये की तेजी के साथ 48,870 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। पिछले कारोबारी दिन में चांदी 47,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छी कीमत और रुपये में कमजोरी से दिल्ली में 24 कैरेट वाले सोने का हाजिर भाव 40,652 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है।"