YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

मारुति वैगनआर को टक्कर देने कार ला रहा टाटा मोटर्स

मारुति वैगनआर को टक्कर देने कार ला रहा टाटा मोटर्स

मारुति वैगनआर को टक्कर देने कार ला रहा टाटा मोटर्स 
टाटा मोटर्स कार मार्केट में अपना शेयर बढ़ाने के लिए नए मॉडल लाने की तैयारी कर रहा है। ये नई कारें कंपनी के अल्फा प्लैटफॉर्म पर आधारित होंगी। इस प्लैटफॉर्म पर 3.7 मीटर से 4.3 मीटर तक की अलग-अलग बॉडी स्टाइल वाली और कई इंजन ऑप्शन की कारें बनाई जा सकती हैं। टाटा की आने वाली नई कारों में 7-सीटर एमपीवी, होंडा सिटी की टक्कर में मिड-साइज सिडैन, कॉम्पैक्ट सिडैन और एच2एक्स कॉन्सेप्ट आधारित मिनी एसयूवी शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी एक एंट्री-लेवल हैबचैक कार भी लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट में बताया गया हैं कि टाटा एक एंट्री लेवल टॉल-बॉय हैचचैक कार पर काम कर रहा है।यह कंपनी की लाइनअप में टाटा टियागो के बराबर वाले रेंज में उपलब्ध होगी। मार्केट में टाटा की यह नई कार मारुति वैगनआर की टक्कर में लांच होगी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस नई एंट्री-लेवल हैचबैक कार के ज्यादातर कम्पोनेंट्स टियागो और कंपनी की आने वाली मिनी एसयूवी एच2एक्स से लिए जाएंगे। इसमें टियागो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है, जो बीएस6 कम्प्लायंट होगा। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए जा सकते हैं। टाटा की नई हैचबैक कार की कीमत प्रतिस्पर्धी होगी। इसका दाम मारुति वैगनआर और ह्यूंदै सैंट्रो से कुछ कम रखा जा सकता है। इस एंट्री-लेवल हैचबैक कार को 2021-22 में लांच किए जाने की उम्मीद है। 

Related Posts