
काइगर एसयूवी लेकर भारतीय बाजार में आ रही रेनॉल्ट
ट्राइबर एमपीवी को अच्छा प्रतिसाद मिलने के बाद रेनॉल्ट अब एक नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी तैयार कर रहा है। 4-मीटर से छोटी यह नई एसयूवी इस साल की दूसरी छमाही में लांच होगी।इसका खुलासा रेनॉ इंडिया के सीईओ वेंकटरमन मामिलापल्ले ने किया था। अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस नई एसयूवी को रेनॉल्ट काइगर नाम से लांच किया जाएगा। कंपनी रेनॉ ने भारत में काइगर नाम ट्रेडमार्क कराया है।काइगर अमेरिका में पाए जाने वाले एक प्रकार के घोड़े का नाम है। काइगर ट्रेडमार्क को ट्राइबर के बाद रजिस्टर्ड किया गया है। रेनॉ की इस नई एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में होगा, जबकि इसकी मार्केट लॉन्चिंग इस साल फेस्टिव सीजन के दौरान होने की उम्मीद है।
रेनॉ की यह नई एसयूवी सीएमएफ-एमॉड्यूलर प्लैटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल क्विड और ट्राइबर के लिए भी किया गया है। उम्मीद है कि यह अपने सेगमेंट की सबसे कम दाम की एसयूवी होगी। रेनॉ काइगर का मुकाबला मारुति ब्रेजा, ह्यूंदै वेन्यू, टाटा नेक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300 सहित अन्य एसयूवी से होगी। काइगर की डिजाइन कुछ हद तक कंपनी की ट्राइबर और डस्टर से ली जा सकती है।