
एनडीएमसी विद्यालयों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन
अब दिल्ली के एनडीएमसी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के बाद अब छात्रों की सुरक्षा और अन्य गतिविधियों की जानकारी के लिए विद्यालयों को ऑप्टिकल फाइबर द्वारा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ने की तैयारी है। साथ ही क्लारूम्स में सीसीटीवी के बाद अब विद्यालयों के कॉमन एरिया में भी सीसीटीवी कैमरे लगाकर रीयल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। साथ ही स्कूल परिसरों में छात्रों को सुरक्षित माहौल देने के लिए पैनिक बटन भी लगाए जाएंगे। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) क्षेत्र के तहत वर्तमान में कुल 34 विद्यालय हैं जिनमें 13 वरिष्ठ माध्यमिक, 7 माध्यमिक, 1 मिडिल, 10 प्राथमिक और 3 नर्सरी विद्यालय और 11 नवयुग विद्यालय हैं जिनमें 7 वरिष्ठ माध्यमिक, एक माध्यमिक और 3 प्राथमिक विद्यालय हैं। इनके अलावा कुछ विशेष आंचल विद्यालय, क्रेच और 5 सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय हैं। कुछ विद्यालयों में एनडीएमसी प्रशासन ने स्मार्ट क्लासेस की शुरूआत की है। साथ ही अब एनडीएमसी के मिडिल, सेकेंडरी और वरिष्ठ विद्यालयों में छठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए विद्यालयों के कॉमन एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों की रीयल टाइम कनेक्टिविटी के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से ऑप्टिकल फाइबर आधारित इंटरनेट नेटवर्क के एकीकृत करके जोड़ा जाएगा। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर एनडीएमसी मुख्यालय में स्थापित किया है।