
जेएनयू छात्रों पर हमला अलोकतांत्रिक और नियोजित : शरद पवार
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों पर हुए हमले की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार कड़ी निंदा करते हुए इसे अलोकतांत्रिक कृत्य करार दिया है। पवार ने ट्वीट किया, जेएनयू छात्रों एवं प्रोफेसरों पर कायराना लेकिन नियोजित हमला किया गया। मैं गुंडागर्दी और हिंसा के इस अलोकतांत्रिक कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं विचारों को दबाने के हिंसक तरीकों का इस्तेमाल कभी सफल नहीं होगा। मालूम हो कि हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष सहित कम से कम 28 लोग घायल हो गये जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।