
पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन बढ़ोत्तरी
ईरान और अमेरिका के बीच तनाव के चलते कच्चे तेल की कीमतों बढ़ती जा रही है. परिणामस्वरूप लगातार पांचवें दिन पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुआ है. सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 15-16 पैसे और डीजल में 17-19 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, पेट्रोल का दाम मुंबई में 81.28 रुपए और डीजल का दाम 72.02 रुपए प्रति लीटर हो गया है. बहरहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आई तेजी के बाद फिलहाल पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है और आने वाले दिनाें में दाम और बढ़ सकते हैं