
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का अलर्ट जारी, रास्तों पर ट्रैफिक बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस यातायात व्यवस्था को लेकर एक अलर्ट जारी किया है। पुलिस सोमवार को ट्वीट कर उन रास्तों की जानकारी दी है जहां ट्रैफिक स्लो है या जिन रास्तों पर ट्रैफिक बंद है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा, मथुरा रोड और कालिंदी कुंज के बीच रोड न 13ए को बंद कर दिया गया है। नोएडा से दिल्ली आने वाले लोग डीएनडी और अक्षरधाम से आएं।'
ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि धौला कुआं से की तरफ जाने वाले मार्ग में साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन के पास अंडरपास बनाने का कार्य चल रहा है जिसके कारण यातायात प्रभावित है। प्रदर्शन के कारण रेल भवन से डॉ। राजेंद्र प्रसाद रोड भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही दिल्ली ने बताया है कि क्रिबी प्लेस से धौला कुआं जाने वाले रास्ते पर एक बस के यातायात बाधित है। क्रिबी प्लेस से धौला कुआं जाने वाले बरार स्क्वायर का रूट लें। ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि विकास मार्ग अब यातायात के लिए खुल चुका है। विकास मार्ग को प्रदर्शन के बाद बंद कर दिया था।