YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शेयर बाजार में भारी गिरावट 

शेयर बाजार में भारी गिरावट 

शेयर बाजार में भारी गिरावट 
मुम्बई शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन जबरदस्त गिरावट दर्ज की गयी। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के कारण  दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों से सोमवार को सेंसेक्स 787.98 अंकों की गिरावट के साथ 40676.63 और निफ्टी 233.60 अंक फिसलकर कर 11993.05 अंक पर बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 246 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 41,218 पर खुला पर थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 496 अंक तक गिर गया। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56 नीचे आकर 12,170.60 पर खुला है। वहीं दोपहर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 656.31 अंक गिरकर 40808.30 और निफ्टी 192.35 अंक टूट कर 12034.30 पर रहा।  
कारोबार के दौरान करीब 260 शेयरों में तेजी और 661 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा 2.16 फीसदी की गिरावट रही। इसके साथ ही एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस में भी गिरावट आई। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में अडानी पोर्ट, टीसीएस, इन्फोसिस, ओएनजीसी और टाइटन शामिल रहे, जबकि करूर वैश्य बैंक, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया और बीपीसीएल के शेयरों में गिरावट आई। ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव से दुनिया भर के शेयर बाजारों में हड़कंप मचा हुआ है। जिसका प्रभाव भारतीय बाजार पर भी देखा गया है। 

Related Posts