
शेयर बाजार की तेज शुरुआत
अमेरिकी और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच ही भारतीय बाजारों की मंगलवार को तेज शुरुआत हुई। वहीं सोमवार को बाजार में भारी गिरावट आई थी। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार गिरावट से उबरकर लाभ के साथ ही हरे निशान पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान मिडल और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गयी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 1.13 फीसदी उछाल आया है, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.95 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। आज तेल गैस शेयरों में भी अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.07 फीसदी ऊपर आकर कारोबार कर रहा है।
वहीं आज के कारोबार के दौरान निफ्टी के आईटी इंडेक्स को छोड़कर सभी इंडेक्स ऊपर आये हैं। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.12 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। वहीं निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.65 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.46, फार्मा इंडेक्स 0.99 फीसदी बढ़त दर्ज की गयी हैं। वहीं खरीदारी होने से आज बैंकिंग शेयरों में भी तेजी आई है जिसके चलते बैंक निफ्टी 1.62 फीसदी बढ़त के साथ 31,744.40 के स्तर पर नजर आ रहा है। अभी सेंसेक्स लगभग 453 करीब 1.11 फीसदी बढ़कर 41129 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 139 अंक तकरीबन 1.16 फीसदी बढ़कर 12125 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।