
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी का माहौल है। एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिले हैं। निक्केई 348.11 अंक तकरीबन 1.50 फीसदी की बढ़त के साथ 23,552.97 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.74 फीसदी उछाल आया है। हैंगसेंग 0.44 फीसदी की मजबूती के साथ 28,350.26 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोस्पी में भी 0.92 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है। शंघाई कम्पोजिट 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 3,091.95 के स्तर पर दिख रहा है हालांकि ताइवान का बाजार 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 11,900.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर अमेरिकी बाजारों में सुधार आया है। डॉओ में 200 अंक से ज्यादा का लाभ है। इसके साथ ही नेसडेक और एसएंडपी भी 500 की बढ़त में नजर आ रहे हैं।