
बैंक ऑफ महाराष्ट्र सस्ता किया लोन
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर में 0.45 प्रतिशत तक कटौती की है। नई दरें सात जनवरी से प्रभावी होंगी। बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 8.40 प्रतिशत से घटाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया है। एक दिन की एमसीएलआर को 8.05 प्रतिशत से घटाकर 7.60 प्रतिशत किया गया है। नई एक माह और तीन माह की एमसीएलआर अब क्रमश: 7.70 प्रतिशत और 7.75 प्रतिशत रहेगी। बैंक ने अपनी आधार दर को भी 0.10 प्रतिशत संशोधित कर 9.40 प्रतिशत कर दिया गया। पिछले सप्ताह आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी ने अपनी बेंचमार्क ऋण दर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की।