
जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी के खिलाफ केस दर्ज
दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा से एक दिन पहले 4 जनवरी को विश्वविद्यालय के सर्वर रूम में कथित रूप से तोड़फोड़ करने के मामले में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष और 19 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
3 जनवरी के मामले में भी एक एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन उसमें आइशी घोष का नाम नहीं है। जबकि लेफ्ट विंग के छात्रों के नाम दर्ज है। 4 जनवरी को जो मारपीट और सर्वर रूम तोड़ने की एफआईआर है, उसमें आइशी घोष और उनके 7-8 साथियों के नाम हैं। दोनों एफआईआर जेएनयू प्रशासन की तरफ से दर्ज कराई गई। जेएनयू में हुई हिंसा में कुछ छात्रों और शिक्षकों समेत 34 लोग जख्मी हुए हैं।