
जामिया में अगले सेमेस्टर के लिए कक्षाएं 16 से
जामिया मिल्लिया इस्लामिया शीतकालीन अवकाश के बाद 16 जनवरी से अगले सेमेस्टर के लिए कक्षाएं शुरू करेगा।
यह कक्षाएं सालाना मोड में संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों की होगी। जबकि, सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की कक्षाएं परीक्षाओं के खत्म होने के बाद आयोजित होंगी। जामिया प्रशासन ने इसकी जानकारी दी है। वार्षिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी। इसमें बीआर्क, बीडीएस, बीएड, बीपीटीटी, डीएलएड डिग्री पाठ्यक्रम हैं। वहीं, सभी डिप्लोमा इंजीनियरिंग (सांध्य), बीई इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फैकल्टी (सांध्य) पाठ्यक्रम की कक्षाएं तीन फरवरी, से शुरू होंगी। अरबी, स्पेनिश, फ्रेंच, पुर्तगाली, रूसी, पश्तो, आधुनिक फारसी, कोरियाई, तुर्की, चीनी, उज़्बेक भाषा पाठ्यक्रम की डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम की कक्षाएं भी 3 फरवरी से शुरू होंगी।