
शेयर बाजार में गिरावट
मुम्बई शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट आई है। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से कारोबार के दौरान बिकवाली हावी रही जिससे बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 51.73 अंक 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 40,817.74 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.60 अंक (0.23फीसदी) फिसलकर 12,025.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 40,866.36 के ऊपरी स्तर तथा 40,476.55 के निचला स्तर तक आया। वहीं, निफ्टी ने भी 12,044.95 का उच्च स्तर और 11,929.60 का निचला स्तर हासिल किया। बीएसई पर 12 कंपनियों के शेयर लाभ के साथही हरे निशान पर जबकि 18 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए, जबकि एनएसई पर 21 कंपनियों के शेयरों में लिवाली (खरीददारी) तथा 29 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली आई।
कारोबार के दौरान बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में सबसे ज्यादा 2.74 फीसदी, टीसीएस में 2.26 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.62 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 1.06 फीसदी तथा आईसीआईसीई बैंक के शेयर में 0.99 फीसदी की मजबूती आई। वहीं, एनएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में सर्वाधिक 3.10 फीसदी, यस बैंक में 2.22 फीसदी, टीसीएस में 2.15 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.55 फीसदी तथा बजाज फाइनैंस के शेयर में 1.08 फीसदी की बढ़त देखी गई।
एनएसई पर आयशर मोटर्स के शेयर में 4.34 फीसदी, कोल इंडिया में 2.53 फीसदी, एलऐंडटी में 2.20 फीसदी, आईओसी में 1.97 फीसदी तथा ओएनजीसी के शेयर में 1.83 फीसदी की गिरावट आई जबकि वहीं बीएसई पर एलऐंडटी में 2.19 फीसदी, ओएनजीसी में 1.75 फीसदी, टाइटन में 1.43 फीसदी, सन फार्मा में 1.40 फीसदी तथा हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 1.37 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गयी।