
फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 80 पार किया पेट्रोल
- रोजाना सुबह 6 बजे बदलती हैं कीमतें
एक दिन की राहत के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बढ़ोतरी हो गई है. गुरुवार को पेट्रोल के दाम 8 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा हैं. वहीं दूसरी ओर डीजल 16 पैसे प्रति लीटर तक महंगा कर दिया है. मुंबई में पेट्रोल के रेट में 7 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक गुरुवार को मुंबई में 81.40 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पेट्रोल की बिक्री हो रही है. वहीं दूसरी ओर डीजल 72.29 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बाद इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.