
शेयर बाजार में उछाल
मुम्बई शेयर बाजार में गुरुवार को तेज उछाल आया। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से बाजार में यह तेजी आयी है। इससे निवेशकों ने जमकर खरीददारी की जिससे सेंसेक्स 635 अंक ऊपर आया है। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने से सेंसेक्स 634.61 अंक या 1.55 फीसदी उछलकर 41,452.35 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 190.55 अंक या 1.58 फीसदी ऊपर आकर 12,215.90 अंक पर पहुंच गया।
सुबह कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 41,200 और निफ्टी 12,170 के पार कारोबार कर रहा था। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर में भी तेजी नजर आई थी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.04 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.02 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था। तेल-गैस शेयरों में भी आज जोरदार तेजी नजर आयी।
सेंसक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक 3.80 फीसदी ऊपर आया है। वहीं एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे।
इसके अलावा टीसीएस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी और सनफार्मा के शेयर 1.73 फीसदी गिरे हैं।
बीएसई पर आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सर्वाधिक 3.80 फीसदी, एसबीआई में 3.25 फीसदी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 3.14 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 3 फीसदी तथा मारुति के शेयर में 2.76 फीसदी की बढ़त आई है। वहीं एनएसई पर जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर में सर्वाधिक 5.90 फीसदी, इन्फ्राटेल में 5.44 फीसदी, टाटा मोटर्स में 5.40 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 3.74 फीसदी तथा इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.37 फीसदी की तेजी आई।
बीएसई पर टीसीएस के शेयर में सबसे ज्यादा 1.73 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.95 फीसदी, एनटीपीसी में 0.25 फीसदी तथा सन फार्मा के शेयर में 0.07 फीसदी की गिरावट आई। एनएसई पर टीसीएस के शेयर में सर्वाधिक 1.56 फीसदी, कोल इंडिया में 1.12 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.82 फीसदी, ब्रिटानिया में 0.62 फीसदी तथा गेल के शेयर में 0.36 फीसदी की कमी आई है।