
सोना और चांदी टूटे
दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी में गिरावट आई है। कारोबार के दौरान सोने का भाव 766 रुपये गिरकर 40,634 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोने की कीमतों में गिरावट को देखते हुए चांदी की कीमत भी 1,148 रुपये की कमी के साथ 47,932 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। बुधवार को यह भाव 49,080 रुपये रहा था। सोना बुधवार को 41,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में कमजोरी का रुख रहा और कारोबार के दौरान इनके भाव क्रमश: 1,546 डॉलर प्रति औंस और 17.93 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में कमजोरी और रुपये के मजबूत होने से घरेलू सोने की कीमतें भी प्रभावित हुई हैं।