YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

निमबोलिड स्तन कैंसर के इलाज में प्रभावी - वैज्ञानिकों ने किया दावा

निमबोलिड स्तन कैंसर के इलाज में प्रभावी  - वैज्ञानिकों ने किया दावा

वैज्ञानिकों ने यह पता लगाने का दावा किया है कि नीम की पत्तियों और फूल से प्राप्त होने वाले रासायनिक यौगिक निमबोलिड स्तन कैंसर के इलाज में प्रभावी रूप से कारगर हो सकता है। हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईपीईआर) के वैज्ञानिकों ने कहा कि वे आगे के अनुसंधान और क्लीनिकल परीक्षण के लिए धनराशि के वास्ते जैवप्रौद्योगिकी विभाग, आयुष और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसी विभिन्न एजेंसियों से सम्पर्क कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनआईपीईआर वैज्ञानिकों ने पाया कि निमबोलिड स्तन कैंसर वृद्धि को रोकता है। क्लीनिकल परीक्षण में सहायता के लिए आगे का अध्ययन किया गया। वैज्ञानिकों ने कहा कि उत्पादन की उन्नत तकनीकी प्रक्रियाओं को लागू करने से हो सकता है कि यह सबसे सस्ती कैंसर निरोधक दवा हो क्योंकि नीम का पेड़ भारत में काफी मात्रा में पाया जाता है। इस बीमारी के अलावा भी कई बीमारियों की रोकथाम में नीम की पत्तियां असरदार तरीके से काम करती है। इस पौधे के आयुर्वेद में कई प्रयोग बताए गए हैं। 

Related Posts