
छह महीनों में सोने की मांग 30 प्रतिशत घटी
रत्न और आभूषण उद्योग की मांग पिछले छह महीनों में 30 प्रतिशत घटा है। उद्योग जगत के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। अखिल भारतीय रत्न और आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष अनंत पद्मनाभन ने कहा कि पिछले छह महीनों में कारोबार में 30 प्रतिशत की कमी आई है। पद्मनाभन ने दावा किया कि सीमा शुल्क, जीएसटी में वृद्धि के कारण सोने की तस्करी में वृद्धि हुई है। इसके अलावा ग्राहक दुबई, नेपाल, श्रीलंका, सिंगापुर जैसे देशों से भी सोना खरीदने का विकल्प चुन रहे हैं। पद्मनाभन कहा कि 2020 के बजट के दौरान सरकार आयात शुल्क को मौजूदा 12.5 प्रतिशत से घटाकर छह प्रतिशत करने पर विचार कर सकती है। पद्मनाभन ने सरकार से 15 जनवरी 2021 से देश भर में सोने की हॉलमार्किंग को अनिवार्य बनाने वाली एक अधिसूचना जारी करने से पहले एक संचालन समिति का गठन करने की अपील की। विभिन्न कारणों से वर्ष 2018 के 766 टन के मुकाबले वर्ष 2019 में सोने का आयात घटकर 710 टन रह गया।