
किसी भी बैंक के एटीएम से जमा कर सकेंगे रुपया
किसी भी बैंक के एटीएम के जरिए अपने खाते में रुपया जमा करने की सुविधा आपको जल्द मिलने वाली है। इसके लिए नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने नया फीचर डवलप किया है। अब एनपीसीआई बैंकों पर नए फीचर को शुरू करने पर जोर दे रहा है। ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) से एक से दूसरे बैंक में पेमेंट करने की सुविधा के बाद अब एनपीसीआई रुपया जमा करने की सुविधा शुरू करना चाह रहा है। इसके लिए एनपीसीआई ने नेशनल फाइनेंशियल स्विच (एलएफएस) तैयार कराया है। इसे इंस्टिट्यूट फॉर डवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी (आईडीआरबीटी) ने तैयार किया है। इस स्विच के जरिए अंतरबैंकिंग डिपॉजिट सिस्टम शुरू करने से बैंकिंग सेक्टर के लिए करेंसी संभालने की लागत घटेगी। इसके अलावा एटीएम के जरिए कैश डिपॉजिट की सुविधा शुरू करने से एटीएम में कैश डालने की लागत भी घटेगी। इसका कारण यह है कि एटीएम में डिपॉजिट की गई राशि का इस्तेमाल विड्रॉल के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।