YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत गिरने से भारतीय बाजार में भी टूटा सोना 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत गिरने से भारतीय बाजार में भी टूटा सोना 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत गिरने से भारतीय बाजार में भी टूटा सोना 
 विदेशी बाजारों में सोने में रही नरमी के दबाव में दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोमवार को सोना 600 रुपए टूटकर 41,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 325 रुपए उतरकर 47,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव घटने से वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में नरमी का रुख बना है। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 10.32 डॉलर फिसलकर 1,551.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी छह डॉलर की गिरावट लेकर 1,551.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतररष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.13 डॉलर की नरमी के साथ 17.96 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। इसके साथ ही डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा में आ रही मजबूती का असर भी कीमती धातुओं पर दिख रहा है। सोना बिटुर भी नरमी के साथ 40,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये टूटकर 30,800 रुपये के भाव बोली गयी। वहीं सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 980 रुपये और 990 रुपये प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

Related Posts