
तीसरे दिन भी सस्ता हुआ पेट्रोल
एक बार फिर मंगलवार को पेट्रोल के दामों में कटौती कर दी गई है. इससे लगातार तीसरे दिन पेट्रोल का दाम कम हुआ. जबकि डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. मुंबई में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल तीन दिनों में 26 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल का दाम घटकर 81.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, डीजल की कीमत बिना बदलाव के 72.42 रुपये प्रति लीटर है.