
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी
दुनिस भर से मिले संकेतों को देखते हुए एशियाई और अमेरिकी बाजारों में तेजी आई है। कारोबार के दौरान एसजीएक्स निफ्टी 24 अंक करीब 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 12,381.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निक्केई 176.24 अंक तकरीबन 0.74 फीसदी की तेजी के साथ ही 24,026.81 के स्तर पर पहुंच गया है। हैंगसेंग 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 29,001.37 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोस्पी में भी 0.80 फीसदी की मजबूती दिख रही है। वहीं, शंघाई कम्पोजिट 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 3,121.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.23 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। ताइवान का बाजार भी 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 12,168.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं दूसरी ओर अमेरिकी बाजारों में भी जबरदस्त तेजी आई है। कारोबार के दौरान एसएंड पी 500 और नेसडेक नए शिखर पर पहुंचे। चीन से करोबार करार होने की उम्मीद से भी बाजार में सकारात्मक माहौल है।