
शाहीन बाग धरना खत्म कराने के लिए पुलिस ने शुरु किए प्रयास, प्रदर्शनकारी बोले मांगे मानो, तब हटेंगे
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में पिछले एक माह से प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अपनी मांग पूरी होने तक धरना बंद करने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने अनेक लोगों के माध्यम से प्रदर्शनकारियों से बातचीत शुरु की है, ताकि उन्हें धरना स्थल से हटाया जा सके। इस बीच शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने को लेकर पुलिस ने एक बैठक भी की है। इससे पहले शाहीन बाग-कालिंदी कुंज में सड़क को जाम करने के मामले की मंगलवार को सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने गेंद केंद्र और दिल्ली पुलिस के पाले में डालते हुए कहा था कि स्थानीय लोगों की सुविधा-असुविधा को ध्यान में रखते हुए इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
शाहीन बाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए दिल्ली पुलिस जबरन कोशिश नहीं कर रही है। पुलिस नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस क्षेत्र के कुछ प्रमुख व्यक्तियों से मिलकर मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटी है। हालांकि, लोगों ने वहां से हटने से साफ-साफ मना कर दिया है। शाहीन बाग में मौजूद महिलाओं का कहना है कि जब तक सरकार की ओर से यह नहीं कहा जाएगा कि सीएए लागू नहीं होगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।