
बढ़त के साथ बंद अमेरिकी बाजार
अच्छे नतीजों और मजबूत आर्थिक आंकड़े से अमेरिकी बाजार में कल रिकॉर्ड तेजी रही। कल के कारोबार में एसएंडपी 500 पहली बार 3300 के पार निकल गया। कल डाऊ भी नए शिखर पर बंद हुआ। नेस्डेक भी रिकॉर्ड स्तरों पर नजर आया और ये एक फीसदी चढ़कर बंद हुआ। ट्रेड डील और मजबूत आर्थिक आंकड़े ने अमेरिका के बाजारों में जोश भर दिया है। अच्छे नतीजों ने भी बाजार को सपोर्ट मिला है। अमेरिका में जॉबलेस क्लेम के आंकड़े उम्मीद से अच्छे रहे हैं। जॉबलेस क्लेम 10000 घटकर 2.04 लाख पर रहे हैं। कल के कारोबार में मार्गन स्टेनली में भी 6.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला।