
पेट्रोल और डीजल की कीमतें हुईं कम
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार गिरावट जारी है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में पेट्रोल 14 पैसे सस्ता हो गया है। जबकि डीजल औसतन 16 पैसे सस्ता हो गया है। कल पेट्रोल-डीजल की कीमत में 15 पैसे की गिरावट आई थी। शुक्रवार 17 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई है। दिल्ली में पेट्रोल 14 पैसे घटकर 75.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे घटकर 68.77 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए हैं। पेट्रोल की कीमत 14 पैसे घटकर 81.00 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 165 पैसे घटकर 72.11 रुपए है। ऐसे ही कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है। पेट्रोल के दाम 14 पैसे घटकर 78.00 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 16 पैसे कम होकर 71.13 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई है। पेट्रोल की कीमत 15 पैसे घटकर 78.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 16 पैसे कम होकर 72.67 रुपए प्रति लीटर है।